Spread the love

बसना विकासखंड के सीमांत क्षेत्र के शा. उ. प्रा. शा. साल्हेझरिया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला परिवार के द्वारा बड़े ही धूमधाम से बाल दिवस सह आंवला तल मनाया गया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा खेल कूद, भाषण, शैक्षणिक गतिविधि, सांस्कृतिक कार्यक्रम सह गीतों की प्रस्तुति दी गई।
शा. उ. प्रा. शा. साल्हेझरिया के शिक्षक डड़सेना सर के संचालन में कार्यक्रम की शुरुवात हुई, जिसमें सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जीवन शैली को कम शब्दों में बयां करते हुए बाल दिवस क्यों मनाया जाता है बच्चों को समझाया।
तत्पश्चात शा. उ. प्रा. शा. साल्हेझरिया की प्रधान पाठिका कुमारी अन्नपूर्णा बुड़ेक जी ने बच्चों को आंवला तल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए छत्तीसगढ़ के संस्कृति के बारे संक्षिप्त जानकारी दी
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं उपस्थित ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शाला परिवार सह ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।


Spread the love