Spread the love

मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसना में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 2 के स्टूडेंट भानु प्रताप चौहान ने गोला फेक में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय साथ ही बोरा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया, मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसना के प्रिंसिपल राजकुमार मांझी एवं कक्षा शिक्षक चंदना मुर्चलिया मैडम के साथ समस्त शिक्षकों ने बहुत-बहुत बधाई दी एवं उनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई दी। भानु प्रताप चौहान ग्राम इंदरपुर के हास्य कवि गोकुलानंद चौहान चुलबुला एवं गीता सागर चौहान के सुपुत्र हैं,गीता सागर चौहान स्वयं एक शिक्षिका है गोकुलानंद चौहान चुलबुला गढ़फुलझर अंचल के जाने-माने हास्य कवि एवं मनसंचालक,एक्टर हैं।


Spread the love