





महासमुंद: ESAF SMALL FINANCE BANK महासमुंद शाखा में वित्तीय साक्षरता 2025 कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
महासमुंद: ESAF SMALL FINANCE BANK महासमुंद शाखा 1476 के द्वारा वित्तीय साक्षरता 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उक्त कार्यक्रम में करीब 50 सदस्यों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में होली के शुभ अवसर पर CSR ACTIVITIES किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों को बैंक के उत्पादों की जानकारी दी गई,सदस्यों को बताया कि जहां बैंकिंग उत्पाद,बचत खाते,चालू खाते,क्यूआर कोड ऋण, एफडी,आरडी और खुदरा ऋण पर दरों के विषय मे अवगत कराया गया।
प्रोग्राम हेड श्री रमेश लहरे ने बताया कि FLORA MAX जैसे फ्राड से बचे,बिना सोचे समझे किसी भी कंपनी या लोन के झांसे में ना आये,कई बार लोग फर्जी कंपनी या लोन के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।उक्त कार्यक्रम में बैंक द्वारा सदस्यों व ग्राहकों को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रोग्राम हेड रमेश लहरे,(ब्रांच हेड) आकाश महंती,(Acsm) रंजीत राणा,की अहम भूमिका रही।