
महासमुंद जिले बसना ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर आश्रित ग्राम पतेरापाली में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का द्वितीय वर्ष का कार्यक्रम हुआ शुभारंभ ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर आश्रित ग्राम पतेरापाली में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चातुरी डिग्रीलाल नंद सरायपाली विधायक,सरपंच श्रीमती लीलाबाई देवकुमार सिदार सचिव दासरथी बेहरा प्रधान पाठक अशोक कुमार टंडन,उर्मिला सिदार,पंच,प्रेमबाई सिदार,टुकराम सिदार, बाबूलाल सिदार, पूर्व सरपंच योतराम चौहान एवं ललित दीवान एवं समस्त ग्रामवासियों