

शास.उच्च.प्राथमिक शाला संतपाली में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया
बसना ब्लाक ग्राम पंचायत संतपाली में शास.उच्च.प्राथमिक शाला संतपाली में स्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कौशल करसाल एवं शिक्षक दामोदर बैष्णव, जयप्रकाश नायक,विमल कश्यप,चितकुंवर पटेल, युधिष्ठिर राय, द्वारका प्रसाद साव, भुपेंद्र पाढ़ी एवं सभी बच्चों ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती,भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर रंग गुलाल चढ़ा कर किया गया तत्पश्चात स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली गीत में झूम झूम कर नाचे और अपने गुरु को गुलाल लगा कर चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया बच्चों ने रंगों की बौछार की और वातावरण रंगीन हो गया पूरे विद्यालय रंगीन हो गया प्रधान पाठक जी ने होली के महत्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम , सौहार्द भाई चारे के साथ मनाने का त्योहार है सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने बच्चों के साथ रंग गुलाल से रंगे और आनंदित हुए उक्त जानकारी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कौशल करसाल ने मिडिया में जानकारी दिया।बसना ब्लाक ग्राम पंचायत संतपाली में शास.उच्च.प्राथमिक शाला संतपाली में स्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कौशल करसाल एवं शिक्षक दामोदर बैष्णव, जयप्रकाश नायक,विमल कश्यप,चितकुंवर पटेल, युधिष्ठिर राय, द्वारका प्रसाद साव, भुपेंद्र पाढ़ी एवं सभी बच्चों ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती,भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर रंग गुलाल चढ़ा कर किया गया तत्पश्चात स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली गीत में झूम झूम कर नाचे और अपने गुरु को गुलाल लगा कर चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया बच्चों ने रंगों की बौछार की और वातावरण रंगीन हो गया पूरे विद्यालय रंगीन हो गया प्रधान पाठक जी ने होली के महत्व बताते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम , सौहार्द भाई चारे के साथ मनाने का त्योहार है सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने बच्चों के साथ रंग गुलाल से रंगे और आनंदित हुए उक्त जानकारी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कौशल करसाल ने मिडिया में जानकारी दिया।