



आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ होली मनाया कार्यकर्ता एवं सहायिका संतपाली
छत्तीसगढ़ news 36
जिला महासमुन्द बसना ब्लाक ग्राम पंचायत संतपाली में केन्द्र क्रमांक 01 में आज आंगनबाड़ी केंद्र में सर्वप्रथम मां सरस्वती ज्ञान का देवी मां का पूजन किया गया तत्पश्चात बच्चों को रंग गुलाल से होली रंगों में रंग कर प्रसाद वितरण किया एवं सभी बच्चों ने आनंद में झूमे नाचे बच्चों यह बताया गया कि होली मिलन त्योहार एक भाई चारा
आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाता है यही रंगों का त्योहार है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौहान एवं सहायिका हेमबाई एवं सभी बच्चे।