Spread the love

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का सरायपाली को 50 करोड़ की सौगात- सरला कोसरिया


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया जी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से कांग्रेस के 50 साल और छत्तीसगढ़ के विगत 5 साल के कार्यकाल में रुके हुए सभी महत्त्वपूर्ण कार्यो को स्वीकृति दी जा रही है। आज जनपद पंचायत सरायपाली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पधारे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं यूथ आइकन श्री ओ.पी. चौधरी जी ने मंच के माध्यम से सरायपाली क्षेत्र के विभिन्न पुल,पुलिया,सड़क निर्माण और एनीकट के लिए 50 करोड़ रुपये देने का मंच से घोषणा किया गया है। सरायपाली क्षेत्र में इतनी बड़ी राशि के घोषणा से क्षेत्र में हर्ष उल्लास व्याप्त है। जब जब कांग्रेस सत्ता में आई तब तब जमीन से लेकर आसमान तक केवल भ्रष्टाचार करने का काम करती आई है। परंतु भाजपा के सत्ता शासन में आने के बाद हर कार्य तीब्र गति से हो रहे है।
श्रीमती सरला कोसरिया जी ने आगे बताया कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विफल रही है। छत्तीसगढ़ को विगत 5 साल में 15 साल पीछे धकेलने का काम किया है परंतु जब से छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और विष्णु की सुशासन वाली भाजपा सरकार आयी है तब से सभी काम साय साय हो रही है। वित्त मंत्री जी ने मंच के माध्यम से कहा कि आगे भी लक्ष्मी,सरस्वती और सारला के प्रयास से अनेक निर्माण कार्यो को स्वीकृति दी जायेगी , इनके नेतृत्व में हर काम किया जाएगा। तथा उन्होंने सरायपाली क्षेत्र के लिए हर संभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया है।
इस 50 करोड़ के निर्माण के घोषणा और प्रशासकीय स्वीकृति के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री बिष्णुदेव साय और वित्त मंत्री आदरणीय ओ.पी. चौधरी जी का हृदय से धन्यवाद आभार…


Spread the love