
छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत हर गांव में अंधेरा को उजाला प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा चौक चौराहों पर लगाया जाता है लेकिन लगभग दो महीने पहले लगाया गया है टाइम सेट में शाम को 7.00 से मुश्किल से 9.30 रात्रि तक जलता है पिछले महीने 9-5-2024 को ठेकेदार को फोन कर सम्पर्क किया बोला कि एक सप्ताह में सुधार करेंगे लेकिन सप्ताह तो दूर महिना से भी हो गया सुधार नहीं हुआ जबकि यह चौक मुख्य जगह पर है यहां से दो सौ मीटर दूर उप स्वास्थ्य केन्द्र है रात्रि में आना जाना होता है डिलीवरी रात को तो अंधेरा कायम है पता नहीं ठेकेदार को कौन सा अधिकारी या जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद प्राप्त है मनमर्जी वाले हैं और गांव में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत लाइट बना हुआ है किसी भी खंभे पर लाइट नहीं जलता शो फिस बना हुआ है