Spread the love

छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत हर गांव में अंधेरा को उजाला प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा चौक चौराहों पर लगाया जाता है लेकिन लगभग दो महीने पहले लगाया गया है टाइम सेट में शाम को 7.00 से मुश्किल से 9.30 रात्रि तक जलता है पिछले महीने 9-5-2024 को ठेकेदार को फोन कर सम्पर्क किया बोला कि एक सप्ताह में सुधार करेंगे लेकिन सप्ताह तो दूर महिना से भी हो गया सुधार नहीं हुआ जबकि यह चौक मुख्य जगह पर है यहां से दो सौ मीटर दूर उप स्वास्थ्य केन्द्र है रात्रि में आना जाना होता है डिलीवरी रात को तो अंधेरा कायम है पता नहीं ठेकेदार को कौन सा अधिकारी या जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद प्राप्त है मनमर्जी वाले हैं और गांव में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत लाइट बना हुआ है किसी भी खंभे पर लाइट नहीं जलता शो फिस बना हुआ है


Spread the love