


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को स्थानीय नई कृषि उपज मंडी परिसर में विकास खंड स्तरीय उपस्थित अतिथियों में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र कुमार पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धर्मेंद्र चौधरी पुष्पलता चौहान जिला महिला मोर्चा महामंत्री एसडीएम -ओंकारेश्वर सिंह सरायपाली सीईओ, अमित हालदार, तहसीलदार, जुगल किशोर पटेल,नायब तहसीलदार, किशोर वर्मा, एवं रवीन्द्र कुमार काले, नगर पालिका सीएमओ, अशोक शर्मा सहायक बीईओ देवनारायण दीवान, तारेश्वरी नायक, सीता सतपथी, राधा नायक, धनेश्वर भास्कर शांति सलुजा, सिमरन सलुजा, सरकारी अधिकारी कर्मचारी ने मंत्रोच्चार के साथ भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024की थीम स्वयं और समाज के लिए योग एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित योग के मास्टर ट्रेनर्स शैलेन्द्र नायक, रविकुमार साहू, यशवंत चौधरी के साथ सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारी शिक्षकगणों स्कूली विद्यार्थियों जनसामान्य विशेष माताओं का योगदान रहा।