Spread the love

सरायपाली – दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सरायपाली आश्रम में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे जो अनेक गांव से भी आए इस योग शिविर में महिला वर्ग भी उपस्थित रही इस योग शिविर में पतंजलि योग पीठ सरायपाली से अर्जुन कुजूर और गार्गी पटेल शिखा पटेल ने भी योग की प्रशिक्षण दी डा. नरेश भोई जी ने मंच संचालन द्वारा मनुष्य के लिए योग की क्या आवश्यकता है इसकी प्रेरणा दी अर्जुन जी ने प्रशिक्षण देते हुए योग प्राणायाम कराया ये कार्यक्रम स्वामी अखिलेशानंद जी के अध्यक्षता में किया गया हर वर्ष आश्रम और अनेक गांवों में जाकर योग की प्रशिक्षण दी जाती है योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है तन मन कैसे स्वस्थ हो मनुष्य कैसे निरोगी सुखी रहे अंत में स्वामी अखिलेशानंद ने आये सभी योग शिविर में सबको धन्यवाद दिया और कहा योग प्राणायाम से तो तन स्वस्थ रहता है और ब्रह्म ज्ञान से मन स्वस्थ रहता है आत्मज्ञान बिना मन की शांति नहीं मिल सकती ध्यान से ही मन स्वस्थ रहता है स्वस्थ मन ही अच्छे कर्म करता है और अच्छे कर्म से ही मनुष्य का जीवन बदलता है गुरुदेव आशुतोष महाराज जी के कृपा से उसे ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा प्रदान की जाती है स्वामी जी ने 23 जून को सरायपाली आश्रम में सत्संग भजन भंडारे का सबको निमंत्रण भी दिया अंत में ईश्वर को नमन करते हुए और आरती के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया कार्यक्रम सुबह 5 बजे से 7 बजे तक हुआ सबके लिए चना मूंग की प्रसाद भी दिया गया!


Spread the love