
नेहरू युवा केंद्र अम्बेडकर नगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर शोभाराम इंटर कॉलेज अवसनपुर टांडा अम्बेडकर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में प्रबंधक रामनयन वर्मा ने बताया कि योग हमारे प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है और योग हमारे शरीर ,विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक हैं तथा योग अध्यापक प्रभाकर जी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए यह बताया कि सामान्य योग अभ्यासक्रम को सभी विशेषज्ञ से तैयार किया जाता है योगाभ्यास हमारे दैनिक जीवन में भी शामिल होता है योगाभ्यास का उद्देश्य योग, निद्रा ,प्राणायाम, ध्यान शांति ,सामंजस्य और स्वास्थ्य प्राप्त के लिए जागरूकता पैदा करना होता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक रामनयन वर्मा ,सुरेंद्र वर्मा तथा अवसनपुर के ग्राम प्रधान राम नायक और पूर्व प्रधान श्रीकांत वर्मा तथा कृषि विभाग के राधेश्याम वर्मा अपना अमूल्य योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रांगण के महिला मंडल और युवा मंडल तथा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय वर्मा ,अंकुर कुमार अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
हमारे वाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें और पाएं सरायपाली, बसना,पिथौरा, बागबाहरा, महासमुंद गरियाबंद, रायपुर, बिलासपुर, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार सभी प्रदेशों का ख़बरें प्रमुखता से प्रकाशित होते देश विदेश की खबरें, सटीक जानकारी एवं सरल भाषा में आपके अपने छत्तीसगढ़ न्यूज 36 में समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 👇👇👇👇👇
https://chat. whatsapp.com/fsx6ZcqoQvpLLtt5flCdrR
छत्तीसगढ़ न्यूज 36
प्रधान संपादक
अशोक कुमार चौहान
9131375533
सह संपादक
अजय कुमार चौहान
6006431604
मैनेजिंग डायरेक्टर
खिरसागर चौहान
8815547640