Spread the love

12 अप्रैल 2024 को सरायपाली विधानसभा के भंवरपुर मंडल अंतर्गत ग्राम रंगमटिया में श्रीमती पुष्पलता चौहान जिला महामंत्री महिला मोर्चा के प्रभार में- साथ में जागेश्वर पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जयनारायण पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, राजेन्द्र पटेल संयोजक, मनीराम पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता,बालमुकुंद पटेल मंडल उपाध्यक्ष, रामसिंग नेगी एस सी मोर्चा अध्यक्ष, अमृत चौधरी वरिष्ठ कार्यकर्ता, सुखराम यादव प्रभारी, सुशीला पटेल मंडल महामंत्री की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए तीसरी बार मा.नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु *दिनांक 26 अप्रैल को श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया गया । जिसमें किशोर पटेल सदस्य,कयाबाई, पार्वती रामवती,उत्तराकुमारी, रमशीला,घनबाई,सगवानी,सुकबाई,सुंदरबाई सरस्वती, सरिता, टिकेश्वरी, पानबाई आदि अनेक कार्यकर्ता ग्रामीण माता बहनें उपस्थित रही ।।

अबकीबार_400पार


Spread the love