





सरायपाली विधानसभा स्तरीय गांड़ा समाज का सामाजिक सम्मेलन रामलाल चौहान (प्रांताध्यक्ष गांड़ा समाज छत्तीसगढ़ 5322) के निर्दशानुसार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम परसकोल में आयोजित किया गया जिसमे दूर दूर से सामाजिक बंधु हजारों की तादात में पहुंचे थे ।
सम्मेलन का शुभारम्भ भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर किया गया, तत्पश्चात समाज प्रमुखों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया,सम्मेलन में रामलाल चौहान ने अपने संबोधन में समाज की सामाजिक स्थिति से अवगत कराया,साथ ही अपने जीवन से जुड़ी बातें सम्मेलन में साझा किया,और भारतीय जनता पार्टी की नीति निर्देश एवम् योजनाओं को सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया । कार्यक्रम में समाज प्रमखों ने अपनी अपनी विचार मंच के माध्यम से रखी। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सागर द्वारा किया ,गांड़ा समाज के सामाजिक सम्मेलन में अतिथि के रूप छत्तर सिंह नायक ,स्वर्ण सिंह सलूजा , जगन्नाथ यादव उपस्थित रहें और समाज को अपनी अपनी प्रतिक्रिया एवम् समाज की एकता को लेकर खुशी जाहिर किए।कार्यक्रम में समाज के प्रमुखों की उपस्थिति जिसमें महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती पुष्पलता चौहान एवं राखी चौहान , पंचराम चौहान,जंलधर चौहान, सीताराम , रवि चौहान,हेतकुमार चौहान, जगदीश चौहान ब्लाक अध्यक्ष सरायपाली सहित सामाजिक कार्यकताओं एवम् सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति हजारों में रही ।