
12 अप्रैल 2024 को सरायपाली विधानसभा के भंवरपुर मंडल अंतर्गत *ग्राम चनाट में श्रीमती पुष्पलता चौहान जिला महामंत्री महिला मोर्चा के प्रभार में- साथ में जागेश्वर पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जयनारायण पटेल शक्ति केंद्र प्रभारी , राजेन्द्र पटेल संयोजक, मनीराम पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता,बालमुकुंद पटेल मंडल उपाध्यक्ष, रामसिंग नेगी एस सी मोर्चा अध्यक्ष, अमृत चौधरी संयोजक बसना, * की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए तीसरी बार मा.नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु *दिनांक 26 अप्रैल को श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया गया । जिसमें भान मोती पद्मिनी गोस्वामी मित्र भाई धन्मोती सुखमति गिरी गोमती गिरी जीराबाई विलास मोती डोलमनी पटेल अक्षय पटेल तिलक राम पटेल कैलाश पटेल धनसाय बरिहा गणेश मिरी वासुदेव साहू आदि अनेक कार्यकर्ता ग्रामीण माता बहनें उपस्थित रही ।।