Spread the love

भाजपा मंडल केदुवां के अन्तर्गत आने वाले घोर कांग्रेसी गांव व कांग्रेस का गण माने जाने वाले गांव को अगामी लोकसभा चुनाव में किस प्रकार भाजपा के पक्ष में वोट बैंक बढ़ाया जाये और महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने अहम योगदान रहे, जिसके लिए भाजपा मंडल केदुवां के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केन्द्र डुडुमचुवां के बूथ कोसमपाली में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष जनसमर्थन मांगा गया !
जनसम्पर्क का प्रमुख उद्देश्य किसी न किसी परिस्थिति में कांग्रेस का गण माने जाने वाले इस अंचल के मिथक को तोड़ने की भरसक प्रयास करने के लिए हर कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं और इस क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में लीड प्राप्त करने पर जोर दिया जा रहा! महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा प्रत्येक बूथ में महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के टीमों एवं भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों के साथ 12 अप्रैल 2024 कोसमपाली गांव का भ्रमण किया, जिसमें हर-घर, हर-गली, हर-मोहल्ला, हर-गांव कार्यक्रम में मंडल की सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.
जनसम्पर्क रैली में महिला मोर्चा एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से मालिकराम पटेल जिला प्रतिनिधि, माधवदास चौधरी जन सभापति, श्रीमती जयंती पटेल, मंडल उपाध्यक्ष नेपाल साहू, जनपद सदस्य कुसुम सिदार, जयलाल पटेल, सरपंच ठाकुर राम बरिहा, रवि प्रसाद चौधरी, टीकेश्वर निषाद, नंदलाल साव, नेपाल सिंह गढ़तिया, श्रीमती चंद्रिका साहू, ललिता, चंद्रिका मानिकपुरी, सुकमोती, नोनीबाई, सहित मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे!



Spread the love