Spread the love

जनपद पंचायत बसना ब्लाक से लगातार जनसंपर्क गांव में करते हुए आभार रैली लोगों का जनसमूह कारवां

बसना जनपद पंचायत सदस्य दुखनी भूमेश चौहान ने अपने क्षेत्र में जीत के बाद आभार के लिए एक घर में जाकर मिठाई वितरण करते हुए सभी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जनपद क्षेत्र में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है उसके लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगी मेरे सहयोगी ग्राम कोटेनदरहा, नवनिर्वाचित संरपच विमला, कौशल दीवान, गजेन्द्र चौहान, घनश्याम चौहान, शिवकुमार दीवान, रामप्रसाद दीवान, वृन्दावन सिदार, एवं छिर्रालेवा से चन्द्रमणी सिदार,खिरसाय सिदार, मनीराम सिदार,गोपीचंद सिदार एवं बीजेपी कार्यकर्ता कौशल करसाल सभी ने नव निर्वाचित जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान के आभार रैली में जनसमूह के साथ मनाया उक्त जानकारी लखन चौहान ने मिडिया में जानकारी दी।


Spread the love