Spread the love

बसना जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेमलाल खुटे अपने जनपद क्षेत्र में सभी गांवों में जाकर मिठाई वितरण, आभार रैली एवं आशीर्वाद लिया

महासमुंद जिले बसना ब्लाक जनपद पंचायत बसना क्षेत्र क्रमांक 11 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मधु प्रेमलाल खुटे में अपने जनपद क्षेत्रों में घर घर जाकर मिठाई वितरण एवं आशीर्वाद भेंट किए सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए जनपद द्वारा कार्य को पंचायत में लाने एवं विकास कार्यों में हमेशा खड़ा रहूगी आप सभी आशीर्वाद दिया मैं आपके हर कार्यक्रम में शामिल रहते हुए विकास कार्यों में सबके साथ सबके विकास के लिए तत्पर रहते हुए जीत के बाद निवासी ग्राम कर्राभौना, कुम्हारी,खुसरूपाली, धानापाली,परसकोल,पितईपाली उमरिया,कोयलारी,हरिलछापर,ठुठापाली,मेढापाली सभी गांवों में घर जाकर मिठाई वितरण एवं आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कार्यक्रम में डॉ शिव चौधरी भंवरपुर बीजेपी कार्यकर्ता के सफल संचालन में बबलू, प्रकाश रात्रे,नीता, काजल,नीतू,खीर,रितु,शिवानी एवं उमरिया उपसरपंच हरिराम, महेंद्र पटेल, उपेन्द्र पटेल एवं उमरिया ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मधु प्रेमलाल खुटे के साथ सभी गांवों में जाकर मिठाई वितरण एवं आशीर्वाद आभार रैली किया।


Spread the love