Spread the love

जनपद सदस्य की जीत के बाद उपाध्यक्ष बनीं हुलसी चंद्राकर की निकली आभार रैली में जनसमूह का कारवां

अपने क्षेत्र में जीत के बाद आभार के लिए एक भी आंगन ना छूटे–हुलसी चंद्राकर

महासमुंद: जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं 08 से बेलसोंडा, खरोरा, साराडीह से 1159 वोटों से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकार का नाम क्षेत्र के खुमारों में सबसे आगे है और अब वे जनपद पंचायत में भी उपाध्यक्ष पद पर आसीन हो गई हैं।

श्रीमती चंद्राकर के पिछले कार्यों की सराहना वर्तमान उनके जनपद क्षेत्र के आमजनों तक पहुंच चुकी है शायद यही कारण है कि श्रीमती हुलसी चंद्राकर आज जनपद उपाध्यक्ष के मंजिल का सफर तय कर पाने में कामयाब रहीं।
हुलसी चंद्राकर कहती हैं की मैं उन प्रत्याशियों में अपनी सुमारी नहीं लेना चाहूंगी जिसमें जीत के बाद अपने जनता के बीच परिवार के बीच ना पहुंचु। वे कहती हैं कि जिस जनता ने मुझे अपना अमूल्य मतदान देकर यहां तक पहुंचाया है आज मैं अपने पूरे क्षेत्र में आभार रैली के रूप में पहुंच रही हूं और अपने क्षेत्र के हर उस आंगन तक पहुंचकर उनका आभार प्रकट करना मेरा कर्तव्य है।

श्रीमती हुलसी चंद्राकर इसके पूर्व ग्राम पंचायत बेलसोंडा में उप सरपंच निर्वाचित हुई थी, उप सरपंच के पद पर आसीन रहते हुए भी कई ऐसे कार्य किए हैं कि आज खुद लोगों ने उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया है जिसका आभार रैली निकालकर उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार जताया है।

श्रीमती चंद्राकर ने अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के दौरान कहा कि देवतुल्य मतदाताओं एवं क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से मुझे इस जीत का दर्जा प्राप्त हुआ है, इस अटूट विश्वास के लिए मैं सदैव इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी रहूँगी। जिस भरोसे के साथ जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उस क्षेत्र में निरंतर उनके सेवा में मैं तत्परता से कार्य करूंगी!


Spread the love