Spread the love

जनपद पंचायत बसना क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान ने आज सुखापाली में आभार रैली

ग्राम पंचायत सुखापाली में नवनिर्वाचित संरपच रामायण बाई संतोष भोई ने जनपद पंचायत बसना क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान को पंचायत भवन में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं पंचायत के नवनियुक्त पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जनपद सदस्य ने लगातार जनसंपर्क अपने क्षेत्र में हर रोज घर पर जाकर मिठाई वितरण एवं सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर जनपद क्षेत्र में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है उसके लिए हमेशा तैयार हूं ताकि शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगी सबके साथ सबके विकास छत्तीसगढ़ बीजेपी का नारा को अमल करना है और ग्राम पंचायत में जनपद से विकास कार्यों में हमेशा खड़ा रहूंगी आपके विश्वास में हमेशा खरा उतरने के लिए तत्पर रहूगी और सभी गांवों के लोगों ने आभार रैली में जनसमूह के साथ रहें साथ में बीजेपी कार्यकर्ता कौशल करसाल एवं उक्त जानकारी लखन चौहान ने मिडिया में जानकारी दिया।


Spread the love