












नवनिर्वाचित जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान ने अपने ग्राम पंचायत बरतियाभाठा में आभार रैली का आखरी दिन एवं होली मिलन समारोह
बसना जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से लगातार जनसंपर्क गांव में जीत हासिल करने के बाद अपने ग्राम पंचायत बरतियाभाठा में ग्राम पंचायत सरपंच सरोजिनी भोई, सचिव देवेंद्र चौधरी,विनय कुमार नायक रोजगार सहायक, गंगाराम सिदार, रमाकांत भोई, महेश कुमार साहू, एवं हमारे अंचल के वरिष्ठ पत्रकार कुबेर चरण नायक सभी गांवों में जाकर मिठाई वितरण एवं आशीर्वाद लिया एवं बीजेपी कार्यकर्ता कौशल करसाल एवं उक्त जानकारी लखन चौहान ने मिडिया में जानकारी दिया।