Spread the love

बसना जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान ने आभार प्रकट के लिए अपने जनपद क्षेत्र गांव में दौरा कार्यक्रम एवं मिठाई वितरण

महासमुंद जिले बसना ब्लाक जनपद पंचायत क्षेत्र में
विगत दिनों हुए जनपद पंचायत के चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान बहुमत के साथ विजयी हुई। जीत के बाद दुखनी भूमेश चौहान  के साथ बीजेपी मंडल  युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी जनता से मिलने व आशीर्वाद प्राप्त करने एवं सभी घरों में जाकर मिठाई वितरण करते हुए पहले जनपद सदस्य ऐसा बने कि जीतने के बाद सभी गांवों में जाकर मिठाई दे रहे और लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका रहेगी सबके साथ सबके विकास ग्राम संतपाली से प्रारम्भ किया। दुखनी भूमेश चौहान ने कहा की समस्त क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाक़ात कर आभार व्यक्त करने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है क्षेत्र वासियों के हर समस्या में हमेशा साथ रह कर उसका निदान करने का हमेशा निरंतर प्रयास और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी। संतपाली ग्राम पंचायत में पंचायत भवन में जनपद सदस्य दुखनी भूमेश चौहान को पुष्प और माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया एवं नवनिर्वाचित संरपच लक्ष्मी अनित साहू एवं उपसरपंच पुरुषोत्तम रायगढीहा चौहान एवं पंच 01, सुरेखा मोतीलाल राणा,02, सत्यवती चमरूलाल चौहान, 03 अनित साहू, 04 दशमोती कन्हैया यादव, 05 पदमा हीरालाल साहू, 06 राजेंद्र भोई, 07 शाखाराम राय, 08 गायत्री भूमिलाल सिदार, 09 विमला सेतकुमार सिदार, 10 उपेन्द्र राय, 11 पुरूषोत्तम चौहान सभी पंचायत के नवनियुक्त पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण पेंशनर्स संघ शिक्षक ब्लाक अध्यक्ष बीपी सेठ एवं कौशल करसाल बीजेपी कार्यकर्ता एवं उक्त जानकारी लखन चौहान ने मिडिया को दिया।


Spread the love