Spread the love

भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल एवं कौशल करसाल वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता के नेतृत्व में दुखनी भूमेश चौहान ने आभार प्रकट के लिए गांव में दौरा कार्यक्रम

महासमुंद जिले बसना ब्लाक जनपद पंचायत क्षेत्र में
विगत दिनों हुए जनपद पंचायत के चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान बहुमत के साथ विजयी हुई। जीत के बाद दुखनी भूमेश चौहान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी जनता से मिलने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कल ग्राम बिछयां से प्रारम्भ किया। दुखनी भूमेश चौहान ने कहा की समस्त क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाक़ात कर आभार व्यक्त करने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है क्षेत्र वासियों के हर समस्या में हमेशा साथ रह कर उसका निदान करने का हमेशा निरंतर प्रयास और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी। बिछिया ग्राम पंचायत में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रुकमणी सुभाष पटेल ,नव निर्वाचित सरपंच बिछिया नारायण महिलांगे, उपसरपंच डोला पटेल,पंच कौशल प्रसाद नवरंग, सुलोचना महिलांगे, पंच प्रतिनिधि श्रीराम पटेल,समारीन यादव, सौदागर यादव, बिरंगी पंडा सफाई कर्मचारी सावित्री नाग,चुनिया चौहान, रामबाई चौहान, एवं समस्त ग्रामवासी बिछिया के द्वारा बसना जनपद पंचायत सदस्य को गांव में आभार प्रकट किया गया उक्त जानकारी मिडिया में लखन चौहान ने दी।


Spread the love