Spread the love

छत्तीसगढ़ news 36

ग्राम पंचायत संतपाली में निर्विरोध बनाए गए उप सरपंच – पुरूषोत्तम ( रायगढीहा ) चौहान

महासमुंद जिले बसना ब्लाक ग्राम पंचायत संतपाली में नवनिर्वाचित पंच पुरूषोत्तम ( रायगढीहा ) चौहान न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच जीते हुए हैं पंचायत के सभी पंचों ने मिलकर भाई चारे के नाते के साथ एक शिक्षित ग्राम के विकास कार्यों के लिए सभी ने मिलकर निर्विरोध उप सरपंच पद पर पुरूषोत्तम रायगढीहा चौहान को बनाए एवं नवनिर्वाचित सरपंच महोदया लक्ष्मी अनित साहू एवं पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचों ने मिलकर बधाई दी एवं सभी ने मिलकर जुलकर ग्राम पंचायत संतपाली के विकास कार्यों के हमेशा तत्पर रहेंगे बोले वार्ड क्रमांक 01 से पंच सुरेखा मोतीलाल राणा,02 से सत्यवती चमरूलाल चौहान,03 अनित साहू , 04 दशमोती कन्हैया यादव , 05 पदमा हीरालाल साहू , 06 राजेंद्र भोई,07 शाखाराम राय,08 गायत्री भूमिलाल सिदार,09 विमला सेतकुमार सिदार,10 उपेन्द्र राय, 11 से पुरुषोत्तम रायगढीहा चौहान, सभी पंचायत के नवनियुक्त पंचगण एवं संरपच उपसरपंच सभी ने शपथ ग्रहण कर लिया है आगे ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का अजेडा होगा।


Spread the love