Spread the love

सरपंच चुनाव विवाद: प्रत्याशी को धमकी देने का आरोप, पुलिस से की शिकायत

ग्राम पंचायत कनकेवा में हुए सरपंच चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में, सरपंच पद के असंवैधानिक परिणाम के खिलाफ पुनर्गणना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अश्विनी चौहान ने पांच अज्ञात व्यक्तियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

आवेदक ने सरायपाली पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 28 फरवरी 2025 की शाम करीब 7:30 बजे जब वे पंचायत कार्यालय से अपने घर लौट रहे थे, तब रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और पुनर्गणना के प्रयासों से पीछे हटने की धमकी दी। आरोप है कि विरोध करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।

अश्विनी चौहान ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Spread the love