
सरपंच पंचों ने ली शपथ, बोले _ भेदभाव के बिना काम करेंगे – घनश्याम
खरसिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत दर्री के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित युवा शिक्षित सरपंच कि अध्यक्षता में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए गांव के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. मंच से घनश्याम कान्हा राठिया और पंचों ने शपथ पत्र का वाचन किया। गांव के सर्वांगीण विकास और गरीब पिछड़े वर्ग कि मदद का वचन दिया। प्रशासन कि ओर से लोकपाल सिदार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खरसिया ने सरपंच पंचों को अपने पदों कि शपथ दिलाई। इस दौरान नव निर्वाचित बीडीसी सरिता सुरेन्द्र चौहान, शेखर पटेल, अधिवक्ता क्षत्रपाल डनसेना, भाजपा बुथ अध्यक्ष सुखराम निषाद, संदीप डनसेना, गोपीयादव, दीनदयाल डनसेना है ,,HRO ब्लाक अध्यक्ष सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।