
ग्राम पंचायत मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी सरपंच पद हेतु आपके गांव से – यशोदा बिष्णु नागवंशी
ग्राम पंचायत मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी सरपंच पद हेतु सरल सहज मिलनसार लोकप्रिय प्रत्याशी आप सभी मुझे सरपंच पद उम्मीदवार बनी हूं मैं मेरे ग्राम पंचायत मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी दोनों गांवों में विकास कार्यों कि बौछार कर शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं मेरे ग्राम पंचायत में लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगी आप सभी आशीर्वाद दीजिए और मेरे चुनाव चिन्ह हेड पंप हस्त चलित पंप चिन्ह 4 नंबर पर है आप अपनी अमुल्य वोट देकर सरपंच पद हेतु विजयी बनाए