
ग्राम पंचायत खोगसा से पुनः सेवा करने के मौका सरपंच पद हेतु – भोगसिह दीवान
खोगसा ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु गांव में विकास कार्यों को देखते हुए लोगों ने फिर से सेवा करने के लिए एक बार फिर प्रत्याशी बना हूं मैं मेरे तीनों गांवों में विकास कार्यों कि बौछार कर सभी को शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं सभी को हर घर पहुंचा कर एक निर्मल स्वच्छ पंचायत बनाए मेरे चुनाव चिन्ह गिलास छाप नंबर दो पर है दिनांक 17-02-2025 को आप सभी मतदान केन्द्र पर मेरे गिलास छाप में वोट देकर विजयी बनाए आप सभी पुनः एक बार वोट देकर विजयी बनाए आपके सेवक भोगसिह दीवान