
ग्राम पंचायत लटेसरा से सरपंच पद के उम्मीदवार – विक्रम सिंह चौहान
ग्राम पंचायत लटेसरा से सरपंच पद हेतु आपके गांव के माटी पुत्र गरीब परिवार से गांव के विकास कार्यों के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं सभी कार्यों में हमेशा खरा उतरते हुए विकास कार्यों में लाभांवित करूंगा मैं वादा नहीं सच कर दिखाना है मुझे आपके सेवा करने का मौका दिजीए ताकि मेरे गांव में विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगा आपका साथ और गांव का विकास मेरे चुनाव चिन्ह ताला चाबी छाप 5 नंबर पर है आप अपनी अमुल्य वोट 5 नंबर पर सील लगाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाए और ग्राम पंचायत लटेसरा का सरपंच बनाए