Spread the love

जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य पद हेतु – अरुण दास वैष्णव

जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य पद हेतु पंहदा,पुलेनी,कुम्हारी,खपरीडीह, और नवीन अमलीडीह जनपद सदस्य बीबीसी पद हेतु योग्य कर्मठ जुझारू उर्जावान सरल सहज मिलनसार लोकप्रिय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए मैं नेता नहीं सेवक बनकर आपके विकास कार्यों में हमेशा खड़ा रहूंगा शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं सभी को हर गांव में विकास कार्यों कि बौछार कर दूंगा आप मुझे मेरे चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ छाप में वोट देकर विजयी बनाए ताकि मैं जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद प्रत्याशी चुनाव जीत कर मेरे क्षेत्र में सभी कार्यों को लाभ गांव में विकास कार्यों हेतु लाऊंगा मुझे आपका वोट अमुल्य है


Spread the love