Spread the love

ग्राम पंचायत संतपाली से महिला प्रत्याशी सरपंच पद के लिए उम्मीदवार – नानबाई होरीलाल चौहान

ग्राम पंचायत संतपाली से महिला प्रत्याशी सरपंच पद हेतु सरल सहज मिलनसार स्वभाव योग्य कर्मठ जुझारू उर्जावान गांव के विकास कार्यों के लिए मुझे एक बार सेवा करने के लिए मौका दीजिए नेता नहीं सेवक बनकर काम करना है मेरे चुनाव चिन्ह हेड पंप 4 नंबर पर है आप सभी 17-02-2025 को मतदान केन्द्र पर चार नंबर पर सील लगाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाए और सरपंच पद के लिए विजयी बनाए मैं आप सभी ग्रामीणो से आशीर्वाद चाहिए ताकि ग्राम पंचायत में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं सभी कार्यों को मेरे गांव में विकास कार्यों की बौछार कर सभी को लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका रहेगी आप मुझे अपने कीमती वोट देकर विजयी बनाए आप का सेविका नानबाई होरीलाल चौहान संतपाली से महिला प्रत्याशी सरपंच पद के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए


Spread the love