
ग्राम पंचायत डोगरी पाली (छ) के ग्राम लालीमाटी से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार- भूमिका कौशल पटेल
ग्राम पंचायत डोगरी पाली (छ) गांव लालीमाटी से सरपंच पद हेतु गांव के विकास कार्यों के लिए सरल सहज मिलनसार लोकप्रिय योग्य कर्मठ जुझारू प्रत्याशी भूमिका कौशल पटेल को चश्मा छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर सरपंच बनाए मैं नेता नहीं सेवक बनकर मेरे ग्राम पंचायत में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है उसे लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगी मुझे आप सब अपनी अमुल्य वोट देकर विजयी बनाए