
ग्राम पंचायत ढालम आश्रित ग्राम टांगापासा ( पथरला ) से महिला प्रत्याशी -सावित्री संतोष चौहान
ग्राम पंचायत ढालम आश्रित ग्राम टांगापासा पथरला से सरपंच पद हेतु सरल मिलनसार स्वभाव योग्य कर्मठ जुझारू प्रत्याशी सावित्री संतोष चौहान को ताला चाबी छाप में वोट देकर विजयी बनाए आप सभी को शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है उस योजना में मेरे ग्राम पंचायत ढालम आश्रित ग्राम टांगापासा पथरला ,भुनेसर,डोगरी पाली, सभी गांवों से सभी मतदाताओं को मैं पंचायत में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनी हूं आप सभी आशीर्वाद दीजिए और एक बार सरपंच पद के लिए वोट देकर विजयी बनाए नेता नहीं सेवक हूं आपके सेवा करने के लिए मौका मिला है आप सभी आशीर्वाद दीजिए