
पिथौरा जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए राजपुर निवासी – फुलवती राजु चौहान
पिथौरा जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 22राजपुर निवासी फुलवती राजु चौहान चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ छाप में अपनी अमुल्य वोट हेतु क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सहज सरल मिलनसार स्वभाव योग्य कर्मठ जुझारू प्रत्याशी नेता नहीं सेवक बनाओ मैं मेरे क्षेत्र में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित है मैं हर गांव में विकास कार्यों और हर क्षेत्र में सहयोग के लिए आप सभी आशीर्वाद दीजिए आप सभी मतदान तिथि 20-02-2025 को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मेरे चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ छाप में वोट देकर विजयी बनाए