
ग्राम पंचायत सपोस के लोकप्रिय प्रत्याशी – किशोर चंद बघेल
ग्राम पंचायत सपोस से सरपंच पद के लिए जनसेवक सहज सरल मिलनसार योग्य कर्मठ जुझारू प्रत्याशी गांव के माटी पुत्र किशोर चंद बघेल को चश्मा छाप में वोट देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाए विकास कार्यों में हमेशा खड़ा रहूंगा गांव में विकास कार्यों कि बौछार कर सभी शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका रहेगा।