Spread the love

सरपंच पद के लिए गायत्री लकड़ा का नामांकन रैली में दिखा जोश और उत्साह

सरायपाली: जनपद पंचायत सरायपाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत आंवलाचक्का में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। शुक्रवार को श्रीमती गायत्री सुरोतीलाल लकड़ा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

सुबह से ही पंचायत में उत्साह और गहमागहमी का माहौल बना रहा। गायत्री सुरोतीलाल लकड़ा ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो सेक्टर ग्राम पंचायत कार्यालय, केदुवां तक पहुंची। रैली में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

रैली में समर्थकों का उत्साह चरम पर
नामांकन के दौरान गायत्री सुरोतीलाल लकड़ा के समर्थकों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समर्थकों ने दावा किया कि वे ग्राम पंचायत में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देंगी। रैली में युवाओं और महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती लकड़ा ने कहा, “मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है। मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार के लिए काम करूंगी और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश करूंगी।”

समर्थकों का विश्वास और परिवार की प्रतिष्ठा
गायत्री लकड़ा के समर्थकों ने विश्वास जताया कि वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी। उनके पति सुरोतीलाल लकड़ा, जो निर्वतमान में उपसरपंच रहे हैं, की सक्रियता और मिलनसार स्वभाव को भी ग्रामीणों ने सराहा। समर्थकों का कहना है कि उनका अनुभव और सेवा भाव इस चुनाव में बड़ा अंतर पैदा करेगा।

चुनावी माहौल में गर्मी
गायत्री सुरोतीलाल लकड़ा के नामांकन के साथ ही ग्राम पंचायत में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। अन्य प्रत्याशी भी अपनी रणनीतियों को धार दे रहे हैं। नामांकन के बाद गायत्री लकड़ा अब घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगी।

उनका कहना है कि वे हर घर तक पहुंचकर अपनी योजनाएं और विजन साझा करेंगी। आंवलाचक्का पंचायत का यह चुनाव विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर आधारित होने की उम्मीद है।

देखना होगा कि ग्राम पंचायत के मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, लेकिन फिलहाल गायत्री सुरोतीलाल लकड़ा की लोकप्रियता और उनके समर्थकों का जोश चुनाव को और रोमांचक बना रहा है!


Spread the love