

ग्राम पंचायत मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी सरपंच पद के लिए ग्रामीणों से मांगी आशीर्वाद – यशोदा बिष्णु नागवंशी
महासमुंद जिले पिथौरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में सरपंच पद के लिए गांव के विकास के लिए महिला प्रत्याशी के रूप में यशोदा बिष्णु नागवंशी मैदान में उतरे हैं शासन द्वारा जो भी जनहित कार्य में तन मन धन से विकास कि गंगा मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी में करूंगी मैं निस्वार्थ भाव से सेवा समर्पण और लगन त्याग से विकास कार्यों में कभी भी किसी चीज अनदेखी नहीं करूंगी आप सभी का आशीर्वाद चाहिए और मुझे सरपंच पद के लिए मुझे सहयोग बनाए विनीत
आपके गांव से बहू यशोदा बिष्णु नागवंशी ग्राम पंचायत मुढ़ीपार आश्रित ग्राम अर्जुनी सरपंच पद के लिए आप सभी आशीर्वाद दीजिए