
मध्य वर्गीय परिवार को 12 लाख रुपए तक के आए में नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स – सरला कोसरिया
बजट को प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया मध्यमवर्गीय परिवार के लिए राहत भरी बजट
सरायपाली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश किया। जिसमें ₹1200000 तक आमदनी वाले मध्यम वर्गीय परिवार को आयकर से छूट देते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है, 12 लाख तक के आमदनी वाले परिवार को कोई भी टैक्स देना नहीं पड़ेगा। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देने पर वेतन भोगी को पौने 13 लाख रुपए की आमदनी होने पर भी वह टैक्स फ्री रहेगा,टैक्स के दायरे से वे बाहर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री के बजट को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने स्वागत योग्य बताया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष कोसरिया ने कहा कि बजट में ऐसे कई चीज शामिल की गई है,जो किसान,आम नागरिक व मध्यम वर्ग परिवार के हित में है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे,साथ ही फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि होगी, जिसका लाभ किसानों को सीधा मिलेगा। यह बजट पेश कर छत्तीसगढ़ के 27 लाख से अधिक किसानों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। सबसे राहत भरी खबर यह है कि 12 लाख रुपए तक के आमदनी वाले मध्यम वर्गीय परिवार को कोई टैक्स देना नहीं पड़ेगा वे टैक्स के दायरे से बाहर रहेंगे। कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार ने बजट में प्राथमिकता देते हुए केसीसी, किसान क्रेडिट जिससे 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल जाएगा। इसके अलावा किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी, इससे देश भर के 1.7 करोड़ किसानों को सहायता मिलेगी,इसके तहत 100 ऐसे जिलों को लाभ मिलेगा जहां उत्पादन कम है। वरिष्ठ नागरिकों को टीडीएस में छूट मिलेगा। साथ ही अगले सप्ताह से नया आयकर कानून लाया जाएगा जिसमें इस बात का जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें फिर छानबीन करें। बजट में एलईडी,एलसीडी के मूल्य सस्ते होंगे,इलेक्ट्रॉनिक सामानों में कैमरा मॉडयूल,कनेक्टर,वाइर,हैंडसेट,रा मटेरियल, माइक्रोफोन और रिसीवर, युएसबी केबल्स, फिंगरप्रिंट रीडर,मोबाइल फोन सेंसर पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को खत्म किया गया है। जिससे स्मार्टफोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी,बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार, प्रोडक्ट,ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, देश के सभी सरकारी स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।