Spread the love

ईसर, गौरा देवी पूजा का कार्यक्रम हुआ समापन संतपाली

छत्तीसगढ़ न्यूज 36 बसना

महासमुंद जिले बसना ग्राम पंचायत में हमारे छत्तीसगढ के पुर्वजों से चल रही गौरा देवी पूजा का कार्यक्रम दीपावली में हमारे गांव के छोटे छोटे बच्चों ने सुआ नृत्य करते हुए गांव में घुमे उसके बाद बच्चों का उत्साहवर्धन देखकर गांव के माताएं बहनें ने बैठक रखा और पूर्व में तीस वर्ष पहले से गौरा देवी पूजा बंद था गांव में पुनः बच्चों का कार्यक्रम सुआ नृत्य ने सभी के मन में जिज्ञासा पैदा किए सभी को हमारे सांस्कृतिक सभ्यता बंद हो रही है सोसल मीडिया में लोग इतना व्यस्त हैं मोबाइल फोन टीवी इसके चलते पूर्वजों का रहन सहन अनेको कार्यक्रम लुप्त हो रही है इसे सभी के सहभागिता से पांच दिवसीय गौरा देवी पूजा चला शनिवार को शुरुआत हुई और भगवान ईसर राजा का बाराती निकला मंगलवार को जिसमें बहुत ज्यादा भीड़ बारातियों का जिसमें से सभी ग्रामीणों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन और समय देकर सम्पन्न कराया मंगलवार को बाराती वापसी और बुधवार को ईसर राजा गौरा देवी को सम्मान विदाई विसर्जन के लिए बाहर से गौरा देवी गायन वादन केडार नवागांव,हरदा नवागांव,धोबनी, और संतपाली के सभी ग्रामीणों सबसे ज्यादा माताएं बहनें ने मिलकर गांव में चंदा इकट्ठा कर कार्यक्रम आयोजित किया नारी शक्ति सबसे महान है


Spread the love