
टिया चौहान को पत्रकारिता कौशल के लिए “गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण व प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया।
पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण व प्रतिभा सम्मान” कार्यक्रम आयोजन क़ृषि उपज मंडी प्रांगण बसना में कार्यक्रम आहूत की गई थी जिसमें बसना विधानसभा के विद्यालयीन मेघावी विद्यार्थियों सहित अंचल के प्रतिभावान साहित्यिक,व्यवसायिक तथा प्रदेशभर के उत्कृष्ट पत्रकारों का सम्मान किया गया. इसी कड़ी में सारंगढ़ से टिया चौहान जी को न्यूज़ एंकरिंग व राइटिंग के लिए प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा शॉल भेटकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधानसभा विधायक श्री सम्पत अग्रवाल जी रहे एवं कार्यक्रम के अग्रणी, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री सेवक दास दिवान जी की अगुआई में संचालित की गई थी जिसमें संघ के सभी पदाधिकारिगणों की सक्रिय भूमिका रही।