



श्री आत्मधाम गुरु मन्दिर महातीर्थ बारवा
रिपोर्ट सुरेश हडमत सिह बारवा
खबर राजस्थान बारवा
शिक्षा ही आत्मा की ज्योति है, उसको जगाओ
धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ माता की जय हो, सनातन धर्म की जय हो………हर हर महादेव परम पूज्य शिक्षा सारथी गुरुदेव स्वामी श्री आत्मानंद जी सरस्वती जी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव का कार्यक्रम गुरू भक्त भाविक जन समाज बंधुओ द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,महा महोत्सव कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर साहब बाली की गरिमामय उपस्थिति रहीं, उन्होंने आत्मानंद जी महाराज जी के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए शिक्षा के प्रति अपना उद्बोधन, विचार प्रकट किए