





स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के अध्यक्ष माननीय जिला न्यायाधीश महोदय श्री जितेन्द्र कुमार जैन जी एवं तालुका विधिक सेवा समिति, घरघोड़ा, जिला-रायगढ़ के अध्यक्ष माननीय न्यायाधीश महोदय श्री अभिषेक शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं माननीय न्यायाधीश महोदया श्रीमती चंद्रकला देवी साहू एवं माननीय न्यायाधीश महोदया श्रीमती काम्या अय्यर जी के मुख्य आतिथ्य में 8 सितम्बर” विश्व साक्षरता दिवस “ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घरघोड़ा, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में किया गया, जिसमें किशोरों में मोबाईल का उपयोग सही या गलत, समाज में महिला साक्षरता, शिक्षा बनाम रोजगार, युवाओं का राजनीति में योगदान, कानून व्यवस्था, धर्म का राजनीतिकरण विषयों पर वाद-विवाद प्रतिगोगिता तथा शिक्षा का महत्व, किशोरो में सोशल मिडिया का प्रभाव, अपराध और सोशल मिडिया, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता, पाश्चात्य संस्कृति का समाज पर प्रभाव, शिक्षा में कम्प्यूटर का महत्व, जीवन में खेल का महत्व विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश महोदया श्रीमती चंद्रकला देवी साहू एवं माननीय न्यायाधीश महोदया श्रीमती काम्या अय्यर जी अपने उद्बोधन में 8 सितम्बर “विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर छात्राओं को महिला अधिकारो एवं बच्चों को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक रहने तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारत कर प्राप्ति हेतु प्रयास करने के लिये प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री हरिश्चंद्र बेहरा जी एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा थाना घरघोड़ा के महिला आरक्षक तथा न्यायालयीन स्टाफ, पी.एल.व्ही. उपस्थित रहे । संस्था के प्राचार्य श्री हरिश्चंद्र बेहरा जी द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर समापन किया गया एवं मंच संचालन श्री विजय कुमार पण्डा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में थाना पूंजीपथरा के पी.एल.व्ही. का भी विशेष योगदान रहा ।