Spread the love

संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसकोल का शानदार प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय एथलेटिक्स शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, परसकोल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चार विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल से परसकोल और सरायपाली का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में कु. पूजा प्रधान ने लंबी कूद में प्रथम और ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं गोविंदा नंद बरिहा ने तवा फेंक में प्रथम और भाला फेंक में *द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कु. दुशीला भोई ने हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कु. ललिता बारिक ने ऊंची कूद में द्वितीय और लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इन सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद, तीन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कु. पूजा प्रधान लंबी कूद में, गोविंदा नंद बरिहा तवा फेंक में, और कु. दुशीला भोई हैमर थ्रो में राज्य स्तर पर अपने विद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों की सफलता का श्रेय उनके व्यायाम शिक्षक कुमार आदित्य विक्रम सिंह ध्रुव को जाता है, जिन्होंने उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाई। उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन और मेहनत की बदौलत ही ये छात्र राज्य स्तर तक पहुंचने में सफल रहे।

इस शानदार उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, प्राचार्य कोमल प्रसाद पटेल, संकुल समन्वयक जयनारायण पटेल, वि.खं. क्रीड़ा प्रभारी लखेश्वर भोई, संभाग स्तरीय जनरल मैनेजर हेमसागर कैवर्त और अन्य शिक्षकों ने बधाई दी। विद्यालय परिवार के सदस्यों ए.आर. पटेल, सुभाष बरिहा, रत्ना डोंगरे, इंद्रजीत साव, रोशन पटेल, मनोज पटेल, कुंज बिहारी पटेल, सोहद्रा बरिहा, शिव मिश्रा, लीना प्रधान, और सरोज प्रधान ने भी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अब सभी की नजरें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर हैं, जहां इन छात्रों के प्रदर्शन से उम्मीद की जा रही है कि वे वहां भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए और सफलता हासिल करेंगे।


Spread the love