Spread the love

शिक्षक दिवस पर हाई स्कूल सिंघोड़ा में भव्य कार्यक्रम एवं निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
शिक्षक दिवस के अवसर पर हाई स्कूल सिंघोड़ा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा गया। इस अवसर पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण भी किया गया, जिससे छात्राओं को शिक्षा के प्रति और प्रोत्साहन मिला।

कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष अनंतराम बीशी, उपाध्यक्ष ललित मेहर, सदस्यगण और बड़ी संख्या में पालक एवं ग्राम सिंघोड़ा, जामदलखा, चिवराकुटा, पलसाभाड़ी के सम्मानीय नागरिक शामिल हुए। प्राचार्य संतोष कुजूर, व्याख्यता भूषण पटेल, साकेत प्रधान समन्वयक सच्चिदानंद भोई की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।

अनंतराम बीशी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन और कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

साइकिल वितरण के तहत छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ मिला, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी। इस मौके पर पालकों और नागरिकों ने भी योजना की सराहना की और इसे ग्रामीण शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Spread the love