Spread the love

बसना एसडीएम रविराज ठाकुर के नेतृत्व मे निकला गया तिरंगा यात्रा बाइक रैली

छत्तीसगढ़ न्यूज 36 /बसना।

बसना शहर में आज एसडीएम रविराज ठाकुर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा बाइक रैली जनपद पंचायत बसना से निकाला गया l
यह तिरंगा यात्रा बाइक रैली जनपद चौक से प्रारंभ होकर शहीद वीरनारायण चौक,बंसूला,अम्बेडकर चौक,बसना हाइवे होते हुए जनपद चौक बसना में बाइक रैली का समापन किया गया l
इस रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया की आने वाले 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए l
इस यात्रा में प्रमुख रूप से एसडीएम रविराज ठाकुर,नायब तहसीलदार ललित सिंह, सीईओ सनत महादेवा, सीएमओ सुरज सिदार,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर, बीआरसी पूर्णानंद मिश्रा,उद्यानिकी अधिकारी उपेंद्र नाग,प्राचार्य खिरोद्र पुरोहित,वीरेंद्र बघेल,अनिल साव,शरण दास और अधिक संख्या में कर्मचारी रैली में शामिल हुए थे l


Spread the love