Spread the love

संकुल केंद्र बरोली में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन हुआ

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/ बसना।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकास खंड बसना के संकुल केंद्र बरोली में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 6.08.2024 को हुआ.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसना विकास खंड के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बद्री विकास जोल्हे एवं कँवर जी रहे साथ ही साथ जनपद सदस्य राजेश गढ़तीया,ग्राम पंचायत सरपंच बरोली मालती कमलेश साव,संकुल समन्वयक प्रफुल्ल साव,सेवानिवृत्त भूतपूर्व प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बरोली जी.डी.प्रधान,प्रहल्लाद साहू,केशव साव,संकुल के विभिन्न शालाओं के प्रधान पाठक,शिक्षक गण तथा पालक गण उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बरोली के तांडी द्वारा किया गया एवं मंच संचालनकर्ता नायक रहे l
इस बैठक में प्रमुख बिंदुओं में चर्चा मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमीक प्रगति और परीक्षा पर चर्चा,बेगलेस डे शनिवार,न्योता भोज,पुस्तक की उपलब्धता,विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक एवं छात्रों को अवगत कराना आदि शासन द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं तथा शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा हुई जिसे पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से लागू करने का संकल्प लिया गया और विभिन्न गाँवो से आये पालकों की उपस्थिति एवं सक्रियता सराहनीय रही और इससे निश्चित ही शिक्षा में गुणवत्ता आएगी l


Spread the love