
छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
महासमुंद लोकसभा की नव निर्वाचित सांसद रूप कुमारी चौधरी से पूर्व सैनिक परिषद फुलझर अंचल के सैनिकों ने सौजन्य मुलाकात की और उनके ऐतिहासिक विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए,और आने वाले निकट भविष्य में सैनिकों के सुविधाओं के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा किये जिसके अंतर्गत पूर्व सैनिक धर्मेंद्र चौधरी(अध्यक्ष)एवं ग्रुप के पूर्व सैनिको द्वारा सैनिकों को मिलने वाली CSD सुविधा और मेडिकल सुविधा के विषय में अवगत कराते हुए बताया गया की अंचल के सैनिकों को इन सुविधाओं के लिए 156 किलोमिटर दूर राजधानी रायपुर पर आश्रित रहना पड़ता है,तथा चिकित्सा सुविधा के लिए नजदीकी अस्पतालों को इन पैनल हॉस्पिटल करने एवं मोबाइल CSD जैसी सुविधा पर अवगत कराया गया,जिस पर इस मार्ग पर आने वाले झलप,पटेवा,पिथौरा, महासमुंद,बसना,सरायपाली के सैनिकों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।
वहीं पूर्व सैनिक मनोज कुमार सोनी द्वारा जवानों को छत्तीसगढ़ में विभिन्न भर्तीयो पर रियायत प्रदान करने के लिए आवश्यक पहल के लिए सांसद महोदय से आग्रह किया गया और बताया गया कि अन्य राज्यों में भूतपूर्व सैनिकों के भर्ती प्रक्रिया में रियायतै उपलब्ध हैं किंतु यहां के सैनिकों को इन सभी रियायतो से वंचित रहना पड़ रहा है।
पूर्व सैनिकों का कोटा जो उन्हें मिलना चाहिये भूतपूर्व सैनिकों को दिया जाने वाला रियायत न मिलने की की वजह से वह कोटा रिक्त रह जाता है l
इस भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र चौधरी(अध्यक्ष),ओम प्रकाश साहू(उपाध्यक्ष),मायाराम पटेल(कोषाध्यक्ष),मनोज कुमार सोनी(सह कोषाध्यक्ष)तथा ग्रुप के समस्त संरक्षण सदस्य विश्वजीत प्रधान,सदाशिव चौहान,महेन्द्र केवर्त, वसुदेव साव,विजय प्रधान,राजेश प्रधान,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमारे वाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें और पाएं सरायपाली, बसना,पिथौरा, बागबाहरा, महासमुंद गरियाबंद, रायपुर, बिलासपुर, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार सभी प्रदेशों का ख़बरें प्रमुखता से प्रकाशित होते देश विदेश की खबरें, सटीक जानकारी एवं सरल भाषा में आपके अपने छत्तीसगढ़ न्यूज 36 में समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 👇👇👇👇👇
https://chat. whatsapp.com/fsx6ZcqoQvpLLtt5flCdrR
छत्तीसगढ़ न्यूज 36
प्रधान संपादक
अशोक कुमार चौहान
9131375533
सह संपादक
अजय कुमार चौहान
6006431604
मैनेजिंग डायरेक्टर
खिरसागर चौहान
8815547640