
श्री ठाकुर देव विवाह एवं विराट धनुयात्रा का तृतीय वर्ष
सरायपाली अंतर्गत ग्राम नयागांव में श्री ठाकुर देव विवाह महोत्सव आयोजित किया गया है जिसमें धनुयात्रा तृतीय वर्ष विशाल भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा
चैत्र शुक्ल पक्ष 8 दिनांक 16-4-2024 मंगलवार को रात्रि में समलेश्वरी कीर्तन मण्डली गहनाखार (गायिका सुशीला झांकर) वादक तरुणी भोई
पठारी महिला कीर्तन मण्डली पलसदा उड़ीसा गायिका पूजा सिंह बरिहा वादक श्याम विशाल मानस कीर्तन मण्डली नवागांव गायक उपमन्यु कटारी वादक राजेंद्र मलिक दिनांक 17-4-2024 बुधवार रस मंदार दण्ड नृत्य मकसीर दुरियां,रीना, कुम्हार गुरुपाली उड़ीसा
दिनांक 18-4-2024 19-4-2024 दो रात्रि गणेश अपेरा गौंटिया पार्टी जट्टला उड़ीसा दिनांक 20-4-2024 कंस दरबार पूर्णाहुति प्रत्येक दिन कंस दरबार का आयोजन महराज सुशील कुमार नायक जी मीना बाजार आयोजन दिलीप बाग एवं मोटरसाइकिल पार्किंग व्यवस्था है हमारे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम में भाग लें पुण्य का भागीदार बनें।
आयोजक
समस्त ग्रामवासी नयागांव