
आंवलाचक्का शक्ति केन्द्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
सरायपाली – सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल केदुवां के अन्तर्गत शक्ति केन्द्र आंवलाचक्का के ग्राम बहेरापाली में शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ताओं की बैठक रखा गया। जिसमें श्रीमती सरला कोसरिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक एवं छाया विधायक सरायपाली का शक्ति केन्द्र आंवलाचक्का के ग्राम पोटापारा, आंवलाचक्का, बहेरापाली एवं शक्ति केन्द्र डुडुमचुवां के ग्राम पण्ड्रीपानी, मोहनमुण्डा एवं डुडुमचुवां में प्रवास होने जा रहा है. प्रवास के दौरान उक्त ग्रामों में श्रीमती सरला कोसरिया जी का आम सभा और जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को अधिक से अधिक मतों से जीत कर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपिल कर कमल फूल छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने के लिए भाजपा मंडल केदुवां के कार्यकर्ताओं के साथ कृत संकल्पित है! बैठक में श्रीमती कोसरिया जी के प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना, उपाध्यक्ष मुरलीधर पटेल, मंडल मंत्री हेतकुमार चौहान, जनपद सदस्य कुसुम सिदार, गौरीशंकर पटेल, परमानंद पटेल, गिरीजा शंकर पटेल, गार्गव पटेल, पदमन नाई सहित मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!