Spread the love

जनपद सदस्य के रूप में जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकर का नाम क्षेत्र के खुमारों में सबसे आगे

महासमुंद : जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं 08 से बेलसोंडा, खरोरा, साराडीह से निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1159 वोटों से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी श्रीमती हुलसी जितेंद्र चंद्राकार का नाम क्षेत्र के खुमारों में सबसे आगे है और जनपद पंचायत में भी उपाध्यक्ष पद की प्रबल दावेदारी में इनका नाम चर्चाओं में देखा जा रहा है।

श्रीमती हुलसी चंद्राकर इसके पूर्व ग्राम पंचायत बेलसोंडा में उप सरपंच निर्वाचित हुई थी, उप सरपंच के पद पर आसीन रहते हुए कई विवादों तथा कई समस्याओं से निरंतर समाधान निकालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आम जनता से जुड़कर चलते रहे और यही कारण रहा कि लगातार जनता से उनका मेल-मिलाप और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई, जिसके बाद लोगों से मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन से जनता की सेवा के संकल्प के साथ दृढ़ विश्वास के साथ जनपद क्षेत्र क्रमांक 08 से जनपद सदस्य हेतु एक महिला प्रत्याशी के रूप में फिर से लोगों के बीच पहुंची, जबकि श्रीमती चंद्राकर के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी थी, की उनके सामने और अन्य 5 प्रत्याशी भी इसी क्षेत्र क्रमांक में प्रभावी रूप से चुनाव लड़ रहे थे। जिसपर भी फिर से एक बार जनता का जनाधार अत्यधिक बहुमत के साथ हुलसी चंद्राकर के पक्ष में पड़ा और 1159 वोटों से उन्होंने जीत हासिल करने में उपलब्धि हासिल किया।

चुनाव मतगणना के परिणाम घोषित किए जाने के बाद हुलसी जितेंद्र चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह सब क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है की आज उन्हें इतनी बड़ी चुनौती के बीच से भी जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। श्रीमती चंद्राकर ने अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
देवतुल्य मतदाताओं एवं क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से मुझे इस जीत का दर्जा प्राप्त हुआ है, इस अटूट विश्वास के लिए मैं सदैव इस क्षेत्र के मतदाताओं का आभारी रहूँगी।
जिस भरोसे के साथ जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उस क्षेत्र में निरंतर उनके सेवा में मैं तत्परता से कार्य करूंगी।

जीत के बाद पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक वोटो से विजय प्राप्त करने वाली महिला श्रीमती हुलसी चंद्राकर अब जनपद पंचायत के अखाड़े में भी जनपद उपाध्यक्ष के दावेदारी में प्रबल दावेदार में नजर आ रही हैं। इस जीत के बाद हुलसी चंद्राकर को उनके समर्थकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Spread the love