Spread the love

जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत – घनश्याम राठिया

खरसिया – रायगढ़ जिले के खरसिया विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दर्री के नवनिर्वाचित युवा सरपंच घनश्याम राठिया ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद देते कहा कि
वादा नहीं विकास करेंगे, साथ दीजिए काम करेंगे। जिसे जनता ने काफी सराहा, और प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाया, एतिहासिक पल नोट के बदले वोट, सिद्धांत को ग्राम पंचायत दर्री के सभी युवा वर्ग ने नजर अंदाज करते हुए ग्राम के विकास को चुना । सरपंच प्रत्याशी घनश्याम राठिया ( स्नातक बीई ,सीजी पीएससी मैन्स _ 2 बार सीजी पीएससी इंटरव्यू एक बार) एक युवा उच्च शिक्षित प्रत्याशी को जनता ने पहली बार मौका दिया है।
पंचायत में कुल 873 वोट डाले गये वोटों में 476 वोट के त्रिकोणीय मुकाबला में चिंताराम खड़िया को,( 122 ) और राजू मांझी कोज ( 256 ) वोटों से पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया, गांव के उम्मीदों के लिए एक नई आशा कि किरण लेकर जगाया है ।
खरसिया विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दर्री को हमेशा राजनीतिक इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में जरूर लिखा जायेगा । पिता श्री रामनाथ राठिया जी एक लंबे अर्से से बीजेपी के बुथ अध्यक्ष रह चुके है, वर्तमान में बीजेपी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सेवा कर रहे हैं जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं कि मेहनत को है,
जम्मो मतदाता संगवारी मनके हमेशा ऋणी रहूं । घनश्याम कान्हा राठिया
समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व कि बहुत-बहुत बधाई हो । मानव अधिकार संगठन आयोग ब्लाक अध्यक्ष खरसिया
दीनदयाल डनसेना।


Spread the love